17वीं अखिल भारतीय जन विज्ञान कांग्रेस के दौरान चारों दिन के विभिन्न सत्रों, स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और इस आयोजन के उद्देश्य एवं पृष्ठभूमि को लेकर एक न्यूज बुलेटिन प्रकाशित किया गया। इस न्यूज बुलेटिन के प्रकाशन में राजु नीरा, फरहा खान, ईशान, सीमा कुरुप और सचिन का सहयोग रहा।